झारखंड से छत्तीसगढ़ की राजधानी में सीएम हेमंत सोरेन समेत सभी विधायकों ने डाला डेरा, इस रिसॉर्ट में रहने की व्यवस्था

झारखंड से छत्तीसगढ़ की राजधानी में सीएम हेमंत सोरेन समेत सभी विधायकों ने डाला डेरा, इस रिसॉर्ट में रहने की व्यवस्था
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत यूपीए के विधायक शाम साढ़े चार बजे विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हुए।

झारखंड (Jharkhand) में खनन आवंटन मामले में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस का सामना कर रहे सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) विधायकों की खरीद फिरोख्त के डर से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पहुंच गए हैं। हाल ही में महाराष्ट्र में शिवसेना के विभाजन से सबक लेते हुए महागठबंधन रायपुर पहुंच गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत यूपीए के विधायक शाम साढ़े चार बजे विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हुए। यूपीए के 30 विधायकों समेत 41 नेता विशेष विमान से रांची से रायपुर पहुंचे। फिलहाल, सभी विधायक सीएम के साथ राजधानी के मेफेयर रिजॉर्ट में ही रहेंगे। मेफेयर रिसॉर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। तीन थाना प्रभारियों के साथ दर्जनों जवानों को तैनात कर दिया है।

विशेष विमान से रायपुर पहुंचे विधायक

महागठबंधन के सभी विधायकों को सीएम आवास पर बुलाया गया। सीएम सोरेन के साथ बैठक में जगन्नाथ महतो समेत 40 से अधिक विधायक शामिल हुए। इसके बाद रांची एयरपोर्ट से विधायकों के लिए इंडिगो की विशेष फ्लाइट बुलाई गई और विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंच गए।

इससे पहले झामुमो के वरिष्ठ विधायक और मंत्री चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कि सीएम विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के लिए कहा जा रहा है। यह सिर्फ अटकलें हैं। लेकिन उनकी सदस्यता अभी तक रद्द नहीं की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार पूर्ण बहुमत से काम कर रही है।

Tags

Next Story