Uttar Pradesh News: यूपी के बागपत में खाना खाने के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 15 लोग बीमार, बोले- शादी में चाऊमीन और पनीर खाया था

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बागपत में शादी का खाना खाने के बाद दूल्हा-दूल्हन समेत करीब 15 लोग अचानक बीमार हो गए। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं लोगों को अभी अस्पताल में रखा गया है। जो अभी डॉक्टरों की निगरानी में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागपत में नौरोजपुर रोड पर आयशा कॉलोनी से रोजुद्दीन के बेटे हासिम की बारात मंगलवार को लोनी के खन्ना नगर में गई थी। जहां बरातियों ने खाना खाया और उसके बाद निकाह पढ़वाकर दुल्हन को लेकर आ गए। घर आने के बाद दूल्हा- दुल्हन समेत 30 से ज्यादा बरातियों की हालत बिगड़ गई। उनके बेटे में दर्द होने लगा। यह देखकर परिवार के लोग घबरा गए है। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूल्हा हासिम का कहना है कि उन्होंने शादी में चाऊमीन, पनीर समेत कई फास्ट फूड खाए थे। जिसकी वजह से उनकी हालत खराब हुई है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि खाने से फूड पॉइजनिंग होने पर बच्चों और महिलाओं समेत 15 को भर्ती किया गया था। इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं कुछ का अभी इलाज जारी है।
खाना खाने के बाद बारातियों को हुई थी पेट में दिक्कत
सीएमएस एसके चौधरी का कहना है कि शादी में खाना खाने के बाद बारातियों को पेट में दिक्कत हो गई। 14-15 लोग अस्पताल आए थे। सभी को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। कुछ को ठीक किया जाएगा। अभी उन्हें में रखा गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Almost 15 people including the groom fall ill after consuming food at wedding in Baghpat.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2023
CMS SK Choudhary says, "The 'baratis' developed stomach problems after eating food at the wedding...14-15 people had come to the hospital. Everyone was immediately… pic.twitter.com/oWat3JBHTg
ये भी पढ़ें- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज राजस्थान में बंद का ऐलान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS