Alwar Mob Lynching: भीड़ ने लकड़ी काटने आए 3 मुस्लिमों को जमकर पीटा, एक की हुई मौत, 10 लोग हिरासत में

Alwar Mob Lynching: भीड़ ने लकड़ी काटने आए 3 मुस्लिमों को जमकर पीटा, एक की हुई मौत, 10 लोग हिरासत में
X
Alwar Mob Lynching: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में लकड़ी काटने आए 3 मुस्लिम लड़कों की एक दर्जन से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पिटाई कर दी है। घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानें पूरा मामला...

Alwar Mob Lynching: राजस्थान के अलवर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। अलवर के बानसूर इलाके में लकड़ी काटने आए 3 मुस्लिम लड़कों की एक दर्जन से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पिटाई कर दी है। भीड़ ने एक युवक को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य मुस्लिम लड़के बुरी तरह घायल हो गए हैं। पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए अभी तक 10 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। ग्रामीणों ने जेसीबी लगाकर तीनों युवकों की गाड़ी रोकी और उसके साथ मारपीट करने लगे। युवकों ने इसकी शिकायत अलवर के हरसोरा थाने में दर्ज कराया है।

JCB से रास्ता रोककर की पिटाई

तैय्यब खान ने FIR दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को मेरे बेटे वसीम ने ग्राम रामपुर से पड़े खरीदी थी, जिनको काटकर लाने के लिए गया था। वसीम के साथी आमिष ने बताया कि वे शाम करीब 10 बजे लकड़ी काटकर अपने वैन में भर रहे थे। उन्हें सूचना मिली की बन विभाग वाले आ रहे हैं। इसके बाद वे गाड़ी लेकर अपने घर के लिए चल दिए, तभी उनके पीछे वन विभाग की गाड़ी आ रही थी। कुछ दूर तक पीछा करने का बाद, एक JCB ने रास्ता रोक रखा था। जब युवक ने गाड़ी रोकी, तो 3-4 लोग JCB से उतरे और वन विभाग के भी 7-8 लोग जीप से उतरे और तीनों युवकों को जबरन बाहर निकाला और पीटना शुरू कर दिया।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

इनमें से कुछ लोगों के पास धारदार हथियार, शरिया और लठ भी थे। तभी भीड़ ने वसीम की छाती में धारदार हथियार से वार कर दिया और अन्य लोगों के साथ मारपीट करते रहा। युवक ने कहा कि हमें पुलिस के सामने पीटा गया। पीड़ितों ने मामले की FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने IPC की धारा 147, 148, 149, 323, 341, 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें...गुजरात में मॉब लिंचिंग: BSF जवान की पीट-पीट कर हत्या, बेटी का अश्लील वीडियो पोस्ट करने का किया था विरोध

Tags

Next Story