जलियांवाला बाग पर राहुल गांधी से अलग अमरिंदर का बयान, बोले- रेनोवेशन मेरे हिसाब से ठीक

जलियांवाला बाग पर राहुल गांधी से अलग अमरिंदर का बयान, बोले- रेनोवेशन मेरे हिसाब से ठीक
X
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने इस रेनोवेशन को जायज ठहराया। वहीं राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा।

पंजाब में जलियांवाला बाग में हुए रेनोवेशन को लेकर सरकार के कामकाज पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाए तो पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह का बयान भी आया लेकिन वह बयान पूरी तरह से राहुल से अलग नजर आया। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से रेनोवेशन ठीक हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने रेनोवेशन को जायज ठहराया। उन्होंने जलियांवाला बाग के रेनोवेशन को लेकर कहा कि ये जरूरी था। जो बदलाव हुए हैं, वे अच्छे हैं।

उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने रेनोवेशन के बाद जलियांवाला बाग का उद्घाटन किया, वहां पूरा लेजर शो था, तब मैं भी उस कार्यक्रम में मौजूद था। मेरे हिसाब से वहां जो बदलाव किए गए हैं, वे अच्छे हैं और समय के साथ जरूरी हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जलियांवाला बाग रेनोवेशन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है, जो शहादत का मतलब नहीं जानता हो। मैं एक शहीद का बेटा हूं। शहीदों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करूंगा। इसके तुरंत बाद राहुल ने एक और ट्वीट कर लिखा कि जो आजादी के लिए नहीं लड़े, वे समझने वालों को नहीं समझ सकते हैं।

Tags

Next Story