Amarnath Yatra: 21 जुलाई से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा, ये होंगी शर्त

Amarnath Yatra: 21 जुलाई से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा, ये होंगी शर्त
X
Amarnath Yatra: सूत्रों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू हो सकती है। सिर्फ 10 हजार श्रद्धालुओं को इजाजत मिलेगी।

कोरोना काल के साय में अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू हो सकती है। सिर्फ 10 हजार श्रद्धालुओं को इजाजत मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हो सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यात्रा के बारे में अंतिम निर्णय एक बैठक में की जाएगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) द्वारा बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।।

मिली जानकारी के मुताबिक, महामारी को देखते हुए 21 जुलाई से 5 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा को लेकर जारी रहेगी। यात्रा 21 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। केवल गांदरबल जिले के बालटाल मार्ग से ये यात्रा होगी।

हालांकि, एसएएसबी से यात्रा शुरू करने पर अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने इस महामारी के कारण सीमित संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बालटाल मार्ग को चुना है।

Tags

Next Story