अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन कन्फ्यूज, पहले यात्रा रद्द करने की घोषणा, बाद में आदेश लिया वापस

देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा 2020 को रद्द कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुछ देर बाद फिर से खबर आई कि जम्मू-कश्मीर सूचना निदेशालय ने उस प्रेस नोट को वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने अमरनाथ यात्रा 2020 के रद्द होने की जानकारी दी थी। यदि अमरनाथ यात्रा रद्द होती है तो यह पहला मौका होगा, जब शुरू होने से पहले ही यात्रा रद्द होगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 407 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। इसमें 351 सिर्फ कश्मीर से हैं। जहां से अमरनाथ यात्रा गुजरनी है उस कश्मीर घाटी के 10 जिले कोरोना से प्रभावित हैं।
Jammu Kashmir Directorate of Information has now withdrawn press note which informed about cancellation of Amarnath Yatra 2020 https://t.co/N8b3C73f1p
— ANI (@ANI) April 22, 2020
जहां से यात्रा गुजरेगी, वहां 77 जगहें रेड जोन
श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और उपराज्यपाल मुर्मू ने बैठक के दौरान बताया कि जिस रूट से अमरनाथ यात्रा गुजरती है वहां 77 जगहें रेड जोन हैं। इससे कोरोना का खतरा बना रहेगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS