Amarnath Yatra: अमरनाथ गुफा की सुरक्षा में पहली बार ITBP भी शामिल, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलने वाली है। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। आज यानी मंगलवार को अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बैठक की है। इस बैठक में सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है। यह बैठक नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में हुई है। बैठक में बताया गया कि इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान आईटीबीपी सशस्त्र पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) बलों की भी तैनाती की जाएगी। यह पहली बार ऐसा हो रहा है, जब सुरक्षा के लिए आईटीबीपी बल को तैनात किया गया है।
गुफा और रास्ते में CRPF की तैनाती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह यात्रा 62 दिनों तक चलने वाली है। आज की बैठक अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले यह अंतिम सुरक्षा समीक्षा थी। बैठक में सुरक्षा बलों की किन-किन स्थानों पर तैनाती की जाएगी इस पर भी चर्चा हुई है। मीटिंग के बाद सामने आया है कि इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को गुफा के अलावा आधा दर्जन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाएगा, इस बार यह जिम्मेदारी आईटीबीपी को सौंपी गई है। तीर्थ यात्रा के मार्ग पर सीआरपीएफ के जवान परंपरागत रूप से हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा और रास्ते में पड़ने वाले कई महत्वपूर्ण तीर्थ शिविरों की सुरक्षा कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस भी तैयार
सूत्रों की मानें, तो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी (ITBP) को इस साल गुफा की सुरक्षा का काम दिया गया है। वहीं, सीढ़ियों के ठीक नीचे सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। बीएसएफ और आईटीबीपी के जवानों को मार्ग में छह अन्य स्थानों पर भी तैनात किया जाएगा। यह कार्य आमतौर पर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किया जाता है।
ये भी पढ़ें...Amarnath Yatra पर आतंकी हमले का खतरा, PAK Army पर साजिश रचने का आरोप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS