Amarnath Yatra 2022: 2 साल बाद खुलने जा रहे हैं बाबा बर्फानी के द्वार, इस दिन शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है प्रोसेस

Amarnath Yatra 2022: 2 साल बाद खुलने जा रहे हैं बाबा बर्फानी के द्वार, इस दिन शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है प्रोसेस
X
इस बार 3 लाख नहीं पांच लाख रुपये का होगा बाबा बर्फानी जाने वाले श्रद्धालुओं का बीमा।

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते पूरे दो साल बाद बाबा बर्फानी के द्वार खुलने जा रहे हैं। इसके लिए श्री अमरानथ श्राइन बोर्ड तैयारी (Amarnath Yatra 2022) करने के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने दी है। इसमें रजिस्ट्रेशन की से लेकर बाबा बर्फानी की यात्रा समाप्ती की घोषणा भी कर दी गई है।

इस दिन कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, बाबा बर्फानी की यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु 11 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Amarnath Yatra Online Registration) कर सकते हैं। तीर्थयात्री श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही 30 जून से यात्रा शुरू हो जाएगी और 11 अगस्त को समाप्त होगी। श्राइन बोर्ड की तरफ से बाबा बर्फानी जाने वाले यात्रियों के लिए पूरे इंतजाम कर लिये गये हैं। यहां जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में श्रद्धालुओं के लिए एक यात्री निवास बनाया गया है। इसमें 3000 तीर्थयात्रियों के बैठे की जगह है।

तीर्थयात्रियों का बढ़ाया गया बीमा कवर

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, बाबा बर्फानी आने वाले तीर्थयात्रियों की चांक चौबंद व्यवस्था की गई है। इस बार यात्रियों का बीमा कवर 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी दिया जाएगा। जिसे श्राइन बोर्ड उन्हें ट्रेक कर सके। ज्यादा से ज्यादा यात्रियों के पहुंचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था पीएनबी बैंक, यस बैंक, एसबीआई बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक की देशभर में करीब 556 ब्रांचों में की गई है।

भारत ही नहीं दुनिया भर के दूसरे देशों से भी आते हैं तीर्थयात्री

बाबा बर्फानी के द्वार गर्मी में ही खोले जाते हैं। इसका इंतजार देश ही नहीं दुनिया भर के हिंदू सनातन धर्म के लोगों को साल भर से रहता है। यही वजह है कि यहां भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों से भी तीर्थयात्री बाबा बर्फानी की यात्रा कर दर्शन करने अमरनाथ पहुंचते हैं।

Tags

Next Story