अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से होगी शुरू, अभी तक शुरू नहीं हुए रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से होगी शुरू, अभी तक शुरू नहीं हुए रजिस्ट्रेशन
X
अमरनाथ गुफा स्थित बाबा बफार्नी जी की यात्रा 21 जुलाई से शुरू होगी। जो 14 दिनों की होगी। अब तक की यह सबसे कम दिनों की यात्रा होगी।

अमरनाथ गुफा स्थित बाबा बफार्नी जी की यात्रा 21 जुलाई से शुरू होगी। जो 14 दिनों की होगी। अब तक की यह सबसे कम दिनों की यात्रा होगी। यात्रा के अब तक पंजीयन शुरू नहीं होने से शहर से यात्रा पर जाने वाले भक्त निराश हैं।

ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि पिछले सालों में यात्रा के लिए दो महीने पूर्व से पंजीयन शुरू हो जाते थे, लेकिन इस बार 14 दिन की यात्रा होनी है उसके भी पंजीयन अभी तक शुरू नहीं हुए हैं। संस्था ने मांग की है कि यात्रा के शीघ्र आॅनलाइन के जरिए पंजीयन शुरू किए जाएं, ताकि समय से सभी कागजी पूर्ति की जा सके।

पहली बार इस वर्ष बाबा बफार्नी की आरती का आॅनलाइन प्रसारण देखा जा सकेगा। यह आरती अनुष्ठान व दर्शन का प्रसारण दूरदर्शन पर आज से सुबह 6 और शाम 7 बजे होगा। यह आरती 3 अगस्त रक्षाबंधन के दिन तक प्रतिदिन होगी। संस्था ने श्राइन बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है।

Tags

Next Story