Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 43 दिवसीय तीर्थयात्रा को निर्धारित करने का निर्णय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board) की बैठक में लिया गया है।

दक्षिण कश्मीर हिमालय (South Kashmir Himalayas) में 3 हजार 880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ मंदिर (Amarnath Yatra) की वार्षिक तीर्थयात्रा 30 जून से शुरू होगी। रविवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 43 दिवसीय तीर्थयात्रा को निर्धारित करने का निर्णय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board) की बैठक में लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से बताया गया है कि आज श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में 43 दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून 2022 को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आगामी यात्रा पर भी हमने विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की। उस वर्ष अगस्त में आर्टिकल 370 को निरस्त करने से पहले 2019 में अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। जबकि अमरनाथ यात्रा पिछले दो वर्षों में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की वजह से केवल एक प्रतीकात्मक यात्रा देखी गई थी।

Tags

Next Story