Amazon: अमेजन कंपनी ने संसद समिति के सामने पेश होने से किया इनकार, तोड़ा ये नियम

Amazon: अमेजन कंपनी ने संसद समिति के सामने पेश होने से किया इनकार, तोड़ा ये नियम
X
अमेजन ने डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद की समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है।

अमेजन ने डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद की समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। संसद समिति ने अमेजन को 28 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था। जिसके तहत उसने एक कानून का उल्लंघन किया है। जिसके चलते अमेजन कंपनी पर कार्रवाई हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संसद की समिति के सामने पेश न होने पर भाजपा सांसद और पेनल की प्रमुख मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अमेजन कंपनी के द्वारा समिति के सामने पेश न होना विशेषाधिकार हनन है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के द्वारा यह विशेषाधिकार के हनन के बराबर है। कंपनी को डेटा संरक्षण विधेयक को लेकर पेश होने के लिए कहा गया था। अब अमेजन के इनकार करने के बाद समिति कार्रवाई कर सकती है।

बता दें कि समिति ने अमेजन के प्रतिनिधियों से 28 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन अब उसने इनकार कर दिया है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को डेटा सुरक्षा विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।

Tags

Next Story