अंबानी और अडानी ग्रुप कर्ज में डूबी इस कंपनी को खरीदने आए आमने-सामने, नीलामी में 2 दर्जन से अधिक कंपनियां लगाएंगी बोलियां

अंबानी और अडानी ग्रुप कर्ज में डूबी इस कंपनी को खरीदने आए आमने-सामने, नीलामी में 2 दर्जन से अधिक कंपनियां लगाएंगी बोलियां
X
देश के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) स्थित बिजली उत्पादन (power generation company) करने वाली कंपनी SKS Power Generation दो बैंकों के कर्ज में डूबने की कारण बिकने को तैयार है

देश के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) स्थित बिजली उत्पादन (power generation company) करने वाली कंपनी SKS Power Generation दो बैंकों के कर्ज में डूबने की कारण बिकने को तैयार है। इस कंपनी को खरीदने के लिए दो दर्जन से अधिक कंपनियां सामने आ रही हैं। इन सभी कंपनियों ने अपनी बोलियां जमा कर दी है। एसकेएस पावर जेनरेशन की खरीद को लेकर होने वाली नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और गौतम अडानी की अडानी पॉवर (Adani Power) भी हिस्सा लेने जा रही है। इसी के चलते एक बार फिर से अंबानी बनाम अडानी देखने को मिलेगा।

1 अगस्त के दिन इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्ज में डूबी कंपनी SKS Power Generation को खरीदने के लिए अडानी और अंबानी ग्रुप के अलावा टोरेंट पावर, जिंदल पावर, वेदांता, डीबी पावर, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स, जिंदल इंडिया थर्मल, आदित्य बिड़ला एआरसी, फीनिक्स एआरसी और प्रूडेंट एआरसी जैसे बैड डेट कलेक्टरों ने भी रुचि दिखाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि 300 करोड़ रुपये की नेट वर्थ और 1,000 करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट वाली कंपनियों को बोली की प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। सभी कंपनी को 28 जुलाई से पहले बोली जमा करवानी थी। कंपनी को खरीदने के लिए होने वाली नीलामी में बोलीदाताओं के लिए कट-ऑफ 300 करोड़ रुपए निवल मूल्य और 1,000 करोड़ रुपए मैनेज प्रॉपर्टी निर्धारित की गई है।

2 बैंको से लिया एसकेएस पावर जेनरेशन ने कर्ज

एसकेएस पावर जेनरेशन कंपनी अप्रैल से ही कॉरपोरेट दिवाला और समाधान की प्रक्रिया से गुजर रहा है। कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा और भारतीय स्टेट बैंक से कर्जा लिया है। कंपनी के ऊपर बैंक ऑफ बड़ौदा का सबसे ज्यादा 1,740 करोड़ रुपये का कर्ज है, जबकि भारतीय कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक का भी 150 करोड़ रुपये का बकाया देना है।

एसकेएस पावर जेनरेशन की क्षमता

छत्तीसगढ़ स्थित एसकेएस पावर जेनरेशन की बिजली उत्पादन क्षमता 600 मेगावाट है। लेकिन वर्तमान में इसकी केवल 300 मेगावाट की क्षमता ही चालू प्रक्रिया में है। हाल ही में एनटीपीसी को इस संयंत्र के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जब तक प्रमुख प्रमुख ऋणदाता बैंक ऑफ बड़ौदा को कंपनी का खरीदार नहीं मिल जाता, एटीपीसी ही इसका संचालन और रखरखाव करेगा। इन सब के बीच अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर एसकेएस पावर जेनरेशन को कौन सी कंपनी अपने नाम करेगी।

Tags

Next Story