BBC Documentary की स्क्रीनिंग पर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बवाल, आजादी-आजादी के गूंजे नारे

BBC Documentary की स्क्रीनिंग पर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बवाल, आजादी-आजादी के गूंजे नारे
X
गुजरात दंगों पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल जारी है। इसी कड़ी में आज अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी बवाल हो रहा है। प्रशासन ने स्क्रीनिंग रोकने के लिए बिजली काटी तो वहीं छात्रों ने आजादी-आजादी के नारे लगाने लगे। इस पर पुलिस ने सख्ती कर कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

गुजरात दंगों पर बीबीसी की कथित विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी जमकर बवाल हो गया है। छात्र संगठन बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग कर रहे थे। तभी आधे घंटे डॉक्यूमेंट्री चलने के बादबिजली विभाग द्वारा बिजली काट ली गई। इसकी जानकारी SFI के एक एक्टिविस्‍ट ने दी है। वहीं SFI की स्‍टेट ज्‍वाइंट सेक्रेट्री यशिता सिंघी ने बताया कि जब डॉक्यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग की जा रही थी उस दौरान ABVP के छात्र तेज आवाज में भजान लगे थे।

बिजली गुल हो जाने से छात्रों का पारा चढ़ गया है। गुस्साए स्टू्डेंट्स ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आजादी-आजादी के नारे लगाए। छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि कानून विरोधी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...

बिजली काटने से भड़के स्टूडेंट्स

दरअसल, आज दिल्ली बिजली विभाग ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी की बिजली काट दी थी, ताकि किसी भी प्रकार की स्क्रीनिंग या बवाल नहीं हो सके। इसके बाद छात्र बिजली काटे जाने पर इतने भड़क उठे कि आजादी-आजादी के नारे लगाने लगे। यह सोचने वाली बात है कि आजादी-आजादी के नारे को अक्सर देश विरोधी नारे के तौर पर जाना जाता है। आज छात्रों द्वारा इस तरह के नारे का प्रयोग किया जा रहा है।

डीयू में भी बवाल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने का ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली के आर्ट्स कैंपस में धारा 144 लागू कर दी। इसके बाद भी छात्र डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की मांग पर अड़े रहे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया। यहां क्लिक करके पढ़िये पूरी खबर...

Tags

Next Story