नेवी डे पर अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर की तस्वीर साझा की, जल्द होगी डिलिवरी

अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने आज नौसेना दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना के लिए तैयार किए जा रहे अपने एमएच-60 रोमियो मल्टी रोल हेलिकॉप्टर की पहली तस्वीर साझा की है।
भारत-अमेरिका सरकार के बीच इस एमएच-60 रोमियो मल्टी रोल हेलिकॉप्टर की खरीद के लिए सौदा हुआ था। भारत ने सरकार टू सरकार डील के तहत 24 हेलीकॉप्टरों के लिए ऑर्डर बुक किया है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका की तरफ से भारत को जल्द ही एमएच-60 रोमियो मल्टी रोल हेलिकॉप्टर की डिलिवरी की घोषणा की गई है।
American firm Lockheed Martin today shared the first picture of the MH-60 Romeo multi-role helicopter for the Indian Navy in Indian colours. India has placed orders for 24 of these helicopters under a government to government deal. pic.twitter.com/3NgRQgC5b1
— ANI (@ANI) December 4, 2020
हेलिकॉप्टर का निर्माण करने वाली अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन के अधिकारी विलियम एल ब्लेयर ने कहा है कि साल 2021 की शुरुआत में एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टर डिलिवरी कर दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल फरवरी महीने में 24 हेलिकॉप्टरों की डील का ऐलान किया गया था। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने भारतीय नौसेना के लिए 24 बहुउपयोगी एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टर के डील को मंजूरी दी थी।
रोमियो हेलिकॉप्टरों से भारतीय फौजों की एंटी-सरफेस (जमीन) और एंटी-सबमरीन सुरक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होगी। बताया जा रहा है कि यह 2.6 बिलियन डॉलर की लागत का सौदा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS