PM Modi के US विजिट से पहले अमेरिकी रेस्टोरेंट ने लॉन्च की 'Modi Ji Thali'

PM Narendra Modi US Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 21 जून से 24 जून तक अमेरिका यात्रा पर जाने वाले हैं। यूनाइटेड स्टेट्स (United States) में बसे भारतीय मूल के लोगों के बीच पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने का उत्साह देखने को मिल रहा है। अमेरिका (America) में बढ़ रही नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से नहीं छिपी है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले न्यू जर्सी (New Jersey) के एक रेस्टोरेंट ने उनके सम्मान में स्पेशल 'मोदी जी थाली' (Modi Ji Thali) लॉन्च की है। इस थाली की खासियत है कि इसमें भारत के अलग-अलग हिस्सों के बहुत ही फेमस व्यंजनों को एक थाली में पेश किया जा रहा है। इस थाली को लॉन्च करने वाले रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने एक वीडियो में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi US Visit) की आगामी यात्रा के मद्देनजर हमने उनके नाम की इस स्पेशल थाली को लॉन्च किया है।
जानिये मोदी जी थाली में कौन से व्यंजन शामिल
इस स्पेशल थाली में भारत के अलग-अलग व्यंजनों जैसे खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग, दम आलू, इडली, ढोकला, छाछ, पापड़ आदि को शामिल किया गया है। बता दें कि अभी इस थाली को ग्राहकों के लिए शुरू नहीं किया गया है। रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि जल्द ही हम इसे शुरू कर देंगे और सबकुछ सही रहा, तो बहुत जल्द दूसरी थाली डॉ. जयशंकर के नाम पर भी शुरू की जाएगी, क्योंकि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच ये थालियां काफी फेमस है।
थाली के रेट को लेकर कही ये बात
रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने आगे कहा कि मोदी जी थाली (Modi Ji Special Thali) को हमारे भारतीय लोगों ने खाया है और सभी को इसका स्वाद बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि रेस्टोरेंट ने अभी तक इस थाली की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, रेस्टोरेंट का कहना है कि जल्द ही इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी। बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन (Jill Biden) से मिलेंगे। इसके साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी भी करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS