Manipur Violence: मणिपुर हिंसा का खालिस्तानी लिंक! CM बोले- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे

Manipur Violence: कनाडा और भारत के बीच जारी तनाव के बीच मणिपुर हिंसा की भी एंट्री हो गई है। इसके साथ ही इसके खालिस्तानी कनेक्शन के भी आरोप सामने आ रहे हैं। कनाडा में बसे कुकी आदिवासी नेता ने मणिपुर की हिंसा को लेकर एक भाषण दिया था, जिस पर काफी विवाद बढ़ गया है। नेता ने अपने भाषण में भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की निंदा की। इसी बीच, मणिपुर के सीएम एन बीरेने सिंह ने आज कहा कि दो छात्रों की हत्या की जांच सीबीआई कर रही है। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुकी नेता ने अपने भाषण में क्या कहा
नॉर्थ अमेरिकन मणिपुर ट्राइबल एसोसिएशन के प्रमुख लीन गांगटे ने कहा कि 4 मई को भीड़ ने हमारे घर पर हमला किया और मेरे पिता को मारने की कोशिश की। वह 80 साल के हैं, उन्होंने हमारे घर को लूट लिया और आग लगा दी। मेरा बड़ा भाई और उसका परिवार केवल अपने कपड़ों के साथ भाग गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर 3 मई से जल रहा है। हमारे 120 से अधिक लोग मारे गए हैं, 7,000 से अधिक घर लूटे गए और जला दिए गए, सैकड़ों चर्च जला दिए गए और घाटी के 200 गांव तबाह हो गए हैं।
नामटा चीफ ने आगे कहा कि अधिकारियों ने हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। मणिपुर पुलिस ने इसके बजाय दंगाइयों को बढ़ावा दिया। हमें इंफाल घाटी से निकाल दिया गया, इसलिए इसे जातीय सफाया कहा जाएगा। साथ ही, कुकी नेता ने आगे बताया कि उन्होंने एक सात साल के लड़के, उसकी मां और एक महिला को जिंदा जला दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जब यह सब भारत में हो रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां थे। वह मणिपुर को छोड़कर अमेरिका, फ्रांस, मिस्र चले गए।
सीएम एन बीरेन सिंह बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम ने जुलाई में लापता हुए दो युवाओं की मौत की जांच शुरू कर दी है। सीएम ने आश्वासन दिया कि दोनों छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार दोषियों को पकड़ा जाएगा और सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। वहीं, खालिस्तानी लिंक पर कहा कि जांच होगी। बता दें कि अजय भटनागर के नेतृत्व में सीबीआई की एक टीम मामले की जांच शुरू करने के लिए मणिपुर पहुंची हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS