महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच संजय राउत ने NCP प्रमुख से की मुलाकात, कहा- हम हार नहीं मानेंगे...

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच संजय राउत ने NCP प्रमुख से की मुलाकात, कहा- हम हार नहीं मानेंगे...
X
महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख़्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार गिरने के कगार पर आ गई है। तो वही दूसरी ओर शिवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खेमे में बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ बैठक की।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख़्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार गिरने के कगार पर आ गई है। तो वही दूसरी ओर शिवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खेमे में बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ बैठक की।

पवार से मुलाकात के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा कि हम हार नहीं मानेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा शरद पवार लगातार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के संपर्क में हैं और महा विकास अघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi Sarkar) मजबूत है और वह बागी विधायकों को चुनौती देते हैं कि, आइये और डटकर सामना कीजिए। वह सदन से लेकर सड़क तक लड़ने को तैयार हैं और उनकी ही जीत होगी।

वहीं बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके पास शिवसेना के 40 और 12 निर्दलीय विधायक हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी स्थिति मजबूत है। हमारा सिग्नेचर फर्जी नहीं है। शिवसेना द्वारा 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग पर शिंदे ने कहा कि उनकी मांग असंवैधानिक है क्योंकि उनके पास संख्या कम है। उन्होंने कहा कि आज हम बैठक करेंगे और बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

शिंदे ने कहा कि अभी तक हमारी भारतीय जनता पार्टी से कोई बात नहीं हुई है। गौरतलब है कि महा विकास अघड़ की एक कानूनी टीम विधानसभा उपाध्यक्ष से मिलने गई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के आवास पर नेताओं का मिलना जारी है।

Tags

Next Story