Tripura: 'जिन कम्युनिस्टों ने कांग्रेसियों को मारा आज उन्हीं के साथ ILU-ILU', चांदीपुर रैली में गरजे अमित शाह

Tripura Election 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य में विजय पाने के लिए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यहां बीजेपी ने पूरी तरह से माहौल बनाया हुआ है। बीजेपी के बड़े नेता लगातार यहां चुनावी रैलियां कर रहे हैं। बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रविवार यानी 12 फरवरी को चांदीपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में अगर विकास आया तो सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के 5 साल के कार्यकाल में विकास पहुंचा है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने त्रिपुरा के लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया। यहां सभी घरों में पीने का पानी पहुंचाया, गैस सिलेंडर पहुंचाया, शौचालय बनवाए और फ्री में अन्न देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर सबको सम्मान अधिकार देने का काम किया तो सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार के नेतृत्व में माणिक साहा सरकार ने किया है। इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस और लेफ्ट पर भी जमकर हमला किया है।
Tripura| By aligning with Cong, CPI(M) proved that they’re going to lose polls. They couldn’t face BJP alone. Cong must feel ashamed, they aligned with CPI(M) who killed so many of their members. They have also made Tipra Modha a pawn: HM Amit Shah in Chandipur pic.twitter.com/rJyAk4rcGK
— ANI (@ANI) February 12, 2023
चांदीपुर में अमित शाह ने कहा कि वाम और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है। गठबंधन करते ही वाम ने ये स्वीकार कर लिया कि वे BJP से अकेले नहीं लड़ सकते। कांग्रेस की बात ही क्या करनी, जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ों कांग्रेसियों को मार दिया आज उन्हीं के साथ ये इलू इलू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और माकपा ने त्रिपुरा के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा के शासन में त्रिपुरा में विकास हुआ। हमने सबके विकास के लिए काम किया। कांग्रेस और सीपीआई (एम) ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया और अब आदिवासियों के लिए वोट पाने के लिए उन्होंने एक आदिवासी सीएम चेहरे को चुना है।
अमित शाह ने कहा कि पिछले 5 सालों में बीजेपी ने यहां शांति लाई है। अगले साल बीजेपी पीएम मोदी की तरफ से दिए गए फार्मूले, HIRA मॉडल का पालन करके त्रिपुरा को समृद्ध बनाएंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और 5 सीटें अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव होंगे और 2 मार्च को नतीजे आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS