Telangana Election 2023: तेलंगाना में Congress-BRS पर भड़के अमित शाह, पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का लगाया आरोप

Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों द्वारा जमकर प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस, बीआरएस और बीजेपी लोगों का दिल जीतने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज शनिवार को तेलंगाना के गडवाल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हमला बोला।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर 'पिछड़ा वर्ग विरोधी' पार्टियां होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी ही पिछड़े वर्ग के लिए अच्छा कर सकती है। शाह ने तेलंगाना की जनता से वादा किया कि बीजेपी के चुनाव जीतने पर धर्म-आधारित आरक्षण को खत्म करने और राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का कोटा बढ़ाया जाएगा।
#WATCH | Telangana: Union Home Minister Amit Shah says, "BRS means corruption. Mission Bhagiratha scam was done by BRS. The Miyapur land scam was done by BRS. BRS party took bribes in the Kaleshwaram project. The BRS party did the liquor scam as well..." pic.twitter.com/F8UvBoQf8x
— ANI (@ANI) November 18, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फैसला किया है कि अगर बीजेपी यहां सरकार बनाती है, तो हम पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री चुनेंगे। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार को पिछड़े वर्गों के विकास के लिए 3,300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन उन्होंने केवल 77 करोड़ रुपये का ही उपयोग किया।
उन्होंने कहा कि राव की सरकार ने झूठे वादे करने में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। अब समय आ गया है कि हम बीआरएस को वीआरएस दें। गृह मंत्री ने कांग्रेस और बीआरएस के साथ-साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पर भी निशाना साधा।
बता दें कि तेलंगाना में चुनाव 30 नवंबर को होने हैं, जो पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का आखिरी निर्णायक चरण है, जिसके नतीजे सभी राज्यों के साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS