लोकसभा में टीएमसी सांसद पर भड़के अमित शाह, बोले- आपकी उम्र और वरिष्ठता शोभा नहीं देती... मिला यह जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में नशे को लेकर भाषण देने के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि सीनियर सांसद के नाते बीच में टोकना शोभा नहीं देता। ऐसा करना आपकी उम्र और सीनियरिटी के लिए भी ठीक नहीं है। इस पर किसी ने अमित शाह को कहा कि आप नाराज क्यों हो रहे हैं। इस पर गृह मंत्री ने कहा कि वो नाराज नहीं हो रहे बल्कि उन्होंने समझाइश दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा में नशे के मुद्दे पर चर्चा चल रही है। मंगलवार को सांसद हरसिमरत कौर ने पंजाब में ड्रग्स कारोबार का मुद्दा उठाते हुए सीएम भगवंत मान पर भी तंज कसते हुए तीखे प्रहार किए थे। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे लेकर जवाब दे रहे थे। इस दौरान भाषण के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कई बार अमित शाह को टोका, जिसके चलते वो भड़क गए और कहा कि मैं बैठ जाता हूं, आप ही बोलिये। उन्होंने कहा कि सीनियर सांसद होने के नाते बीच में टोकना शोभा नहीं देता। यह आपकी उम्र और सिनियरिटी के लिए भी ठीक नहीं है। इस पर किसी ने कहा कि आप क्यों नाराज हो रहे हैं तो शाह ने कहा कि मैं नाराज नहीं हो रहा, मैंने केवल समझाइश दी है।
सोनिया गांधी ने चीन मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने चीन की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन महत्वपूर्ण विषय होने के बावजूद सरकार ने संसद में इस पर चर्चा करने से इनकार कर दिया, जो कि लोकतंत्र का अनादर है और इससे सरकार की नीयत का पता चलता है। उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय जवानों के साथ खड़ा है, लेकिन सरकार के रुख के कारण वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए और इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस सांसद शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS