Goa Election 2022: गृहमंत्री अमित शाह ने गोवा चुनाव में राहुल गांधी को घेरा, 2013 और 2020 के बजट से की UPA-BJP की तुलना

Goa Election 2022: गृहमंत्री अमित शाह ने गोवा चुनाव में राहुल गांधी को घेरा, 2013 और 2020 के बजट से की UPA-BJP की तुलना
X
गोवा (Goa) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनाव अभियान शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पार्टी के प्रचार के लिए गोवा पहुंचे।

गोवा (Goa) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनाव अभियान शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पार्टी के प्रचार के लिए गोवा पहुंचे। जहां उन्होंने एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लिया और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस के साथ टीएमसी और आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा।

अमित शाह ने गोवा के पोंडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा के लोगों के पास बीजेपी के 'गोल्डन गोवा' और 'गांधी परिवार के गोवा' का विकल्प है। इसलिए गोवा की जनता को इन दोनों में से किसी एक को चुनना होगा। दिल्ली में 2013-14 में कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने 2013-14 के बजट में गोवा को 432 करोड़ रुपये दिए थे और मोदी की सरकार ने 2020-2021 के बजट में गोवा को 2,567 करोड़ रुपये देने का काम किया।

शाह ने यह भी कहा कि इस तटीय राज्य के विकास के लिए केवल भाजपा ही राजनीतिक स्थिरता दे सकती है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों के बाहर से आने और गोवा में चुनाव लड़ने की आलोचना करते हुए कहा कि ये राजनीतिक दल गोवावासियों की समस्याओं को नहीं समझते हैं। उनके पास उनकी समस्याओं का समाधान नहीं है। जबकि मोदी सरकार के पास है। गोवा जैसे छोटे राज्यों के विकास को प्राथमिकता दी।

इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत सरकार पर कुशासन और राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया। शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने एक स्थिर सरकार दी है। पिछले 10 सालों में राज्य का विकास किया है। वह गोवा की राजधानी से करीब 30 किलोमीटर दूर एक बंद सभागार में भाजपा उम्मीदवार और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक के पक्ष में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। नाइक ने कांग्रेस छोड़ी और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए। राज्य में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।

Tags

Next Story