माजूली में अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- गोदी में बदरुद्दीन अजमल को बिठाकर असम को घुसपैठियों से मुक्त कैसे बनाओगे

असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Election 2021) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम के माजूली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस से असम को घुसपैठियों से मुक्त कैसे कराने को लेकर भी सवाल किया है। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2016 में, हमने कहा था कि हम एक आतंकवाद-मुक्त, घुसपैठ-मुक्त, विद्रोह-मुक्त और कर्फ्यू-मुक्त असम वितरित करेंगे। पांच साल बाद, मैं रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए यहां हूं। सर्बानंद जी की सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है। राहुल बाबा समेत पूरा विपक्ष हमारी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सका है। सर्बानंद जी ने पारदर्शी सरकार चलाकर असम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है।
आगे कहा कि विश्व भर के पर्यटक काजीरंगा आ सकते हैं, मगर आते कैसे क्योंकि वहां भी बदरुद्दीन अजमल के घुसपैठिये कब्जा जमाकर बैठे थे। भाजपा की सरकार में अभियान शुरू हुआ और 2 दिन के अंदर सारे घुसपैठिये काजीरंगा से बाहर कर दिए गए। 5 वर्षों में, हमने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। यहां तक कि सीएम भी माजुली निर्वाचन क्षेत्र से हैं, इसलिए यहां कोई विकास नहीं बचा है।
15 साल तक यहां कांग्रेस की सरकार रही, अलग-अलग प्रकार के आतंकवादी संगठन गोलियां चलाते थे, लोगों को और हमारे security के जवानों को मार देते थे। लेकिन इन 5 वर्षों में 2,000 आतंकवादियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में प्रवेश किया है और असम आतंकवाद मुक्त हो गया है। आगे कहा कि हमने माजूली में एक सांस्कृतिक विश्वविद्यालय बनाने का काम शुरू किया है। असम दर्शन योजना के तहत, 38 मंदिरों और 17 नामघर को उनके विकास के लिए 10 लाख रुपये प्रदान किए गए थे।
कांग्रेस सबको झगड़ाकर अपनी राजनीति करती है। ये बदरुद्दीन अजमल के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे तो हम घुसपैठ नहीं रोक पाएंगे। घुसपैठ रोकने का काम मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही कर सकती है। असम को आतंकवाद से मुक्त रखने का काम मोदी जी ही कर सकते हैं। इस वर्ष के बजट में सड़क निर्माण के लिए 53,000 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। 5 वर्षों में, हमने असम में 20,000 किमी सड़कें और 6 पुल ब्रम्हपुत्र नदी पर बनाए हैं। हमने जोरहाट में एक राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान भी बनाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS