बंगाल में अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा- कोरोना की लहर खत्म होते ही लागू किया जाएगा CAA

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) पश्चिम बंगाल (west bengal) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (mamta banerjee) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीदी ने बंगाल को कंगाल कर दिया है। शाह ने कहा कि अगर देश में कुछ होता है तो ममता दीदी टीएमसी (tmc) का प्रतिनिधिमंडल भेजती हैं।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा दीदी 8 महिलाएं और 1 बच्चे को बीरभूम में जिंदा जला दिया गया वहां आपने प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं भेजा? शाह ने कहा कि चुनाव के बाद बंगाल में जो हिंसा हुई उसके बाद मानवाधिकार आयोग ने कहा कि बंगाल में कानून का राज नहीं है, सत्ता पक्ष का राज है। यहां 101 लोग मारे गए, 1829 लोग घायल हुए और 168 से अधिक मामलों में टीएमसी के गुंडे दोषी पाए गए। वही अमित शाह ने कहा कि सीएए को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि इसे लागू नहीं किया जाएगा। आज मैं यह कहकर जाता हूं कि जैसे ही कोरोना की लहर खत्म होगी सीएए लागू हो जाएगा।
इससे पहले शाह ने कहा था कि जब हमने पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव (west bengal assembly elections) में चुनाव लड़ा था तो हमारे पास सिर्फ 3 सीटें थीं। आपने भाजपा को 3 सीटों से बढ़ाकर 77 सीटें कर दीं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 2.28 करोड़ वोट देकर आपने हर गांव में पार्टी को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि जब तक दीदी बंगाल की जनता पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, तबाही, सिंडिकेट का शासन नहीं रोकेगी, तब तक भाजपा अपनी लड़ाई नहीं रोकेगी।
शाह ने कहा कि बंगाल में पूरे देश में बिजली की कीमतें सबसे ज्यादा हैं। बंगाल पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत वाले राज्यों में से एक है। आज भी बंगाल के गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। ममता दीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) की लोकप्रियता के डर से आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat scheme) को लागू नहीं किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS