केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, कही यह बात?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, कही यह बात?
X
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने दिल्ली (Delhi) में बड़ी बैठक करके जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के विकास कार्यों की समीक्षा की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ सालों से आतंकी घटनाओं में कमी के लिए सुरक्षा एजेंसियों की सराहना की। 2018 में 417 आतंकी घटनाएं हुईं, जबकि 2021 में इन आतंकी घटनाएं कम होकर 229 रह गई। आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद जवानों की संख्या में भी कमी आई है। 2018 में शहीद जवानों की संख्या 91 हुई, जबकि 2021 में 42 शहीद हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने निर्देश दिया कि सीमा पार से शून्य घुसपैठ सुनिश्चित करने और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया जाए।

बैठक की समाप्ति के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि गृह मंत्री ने विकास कार्यों की गति व सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है। बहुत ही संतोषजनक और लाभप्रद बैठक हुई है। इसमें सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे (General Manoj Mukund Naravane), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (National Security Advisor), गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।


Tags

Next Story