अमित शाह ने महाराष्ट्र में चीनी मिलों से जुड़े मुद्दों पर बैठक की अध्यक्षता की, देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में चीनी मिलों (Sugar Mills) से जुड़े मुद्दों पर एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक शाम 4 बजे नॉर्थ ब्लॉक में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शुरू हुई, जिसका नेतृत्व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने किया। इस बैठक में महाराष्ट्र के चीनी मिल (Sugar mill) प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।
केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे, सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बीएल वर्मा, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, मदन भोसले और हर्षवर्धन पाटिल के साथ विधायक राहुल कुल, एमएलसी रंजीत सिंह मोहिते पाटिल और पूर्व सांसद धनंजय महादिक बैठक में मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि चीनी मिलों के प्रति सरकार की चिंता के लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने अगस्त में चीनी मिलों द्वारा 2021-22 सीजन के लिए देय गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को मंजूरी दी थी। कैबिनेट ने गन्ना किसानों के लिए 290 रुपये प्रति क्विंटल के सबसे अधिक उचित और लाभकारी मूल्य को मंजूरी दी थी।
Union Home and Cooperative Minister Amit Shah today chaired a meeting on issues related to sugar mills with a delegation led by former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis. A total of 14 people, including sugar mill representatives, took part in the meeting. pic.twitter.com/azqXURv6wt
— ANI (@ANI) October 19, 2021
केंद्र सकारात्मकता के साथ कार्य करेगा
बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि एफआरपी से अधिक भुगतान करने वाली चीनी मिलों को आईटी द्वारा लगातार अधिसूचित किया जाता है। हमने मांग की थी कि इस मुद्दे को खत्म किया जाना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि चीनी मिलों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए और जो भी बदलाव की आवश्यकता होगी, केंद्र सकारात्मकता के साथ कार्य करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS