UP: अमित शाह का राहुल पर तीखा वार, बोले- लोकतंत्र नहीं आपका परिवार खतरे में है, संसद के वक्त को बली न चढ़ाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को सिराथू में आयोजित कौशांबी महोत्सव में अरबों की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि आजादी के बाद आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था जब बजट सत्र में चर्चा किए बिना संसद समाप्त हो गई हो। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जोरदार तंज कसा है। इसके साथ ही शाह ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी 300 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को बिना भेदभाव के सारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah एवं मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath कौशाम्बी महोत्सव का शुभारम्भ व परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए...https://t.co/K6DtTfqFbr
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 7, 2023
राहुल गांधी को दिक्कत है तो वे इस सजा को चुनौती दें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल संसद की कार्यवाही समाप्त हुई। आजादी के बाद देश में पहली बार हो रहा है जब देश के बजट सत्र में चर्चा किए बिना ही संसद समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। क्योंकि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अगर राहुल गांधी को दिक्कत है तो वे इस सजा को चुनौती दें, संसद के वक्त को बली नहीं चढ़ाएं।
लोकतंत्र नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में है
अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी या फिर राहुल गांधी ने जब भी पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दिया है, जनता ने हमेशा कीचड़ में कमल खिलाने का काम किया है। ये लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में नहीं है बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। शाह ने कहा कि आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण से घेर रखा है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS