PFI पर की गई कार्रवाई को लेकर अमित शाह ने की अहम बैठक, NSA समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरूवार को देश के 10 से ज्यादा राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के परिसरों में छापेमारी की। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई टेरर फंडिंग और कैंप चलाने (Terror Funding and Camps) के मामले में की है। पीएफआई के ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने की अहम बैठक। इस बैठक में एनएसए, गृह सचिव, एनआईए डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
आज एनआईए और ईडी ने तमिलनाडु, केरल समेत 13 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी ( NIA raids) की है। छापेमारी के दौरान 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। एनआईए ने जिन राज्यों में छापेमारी की है उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।
Delhi | Union Home Minister Amit Shah chairs a meeting with officials including NSA, Home Secy, DG NIA on raids by NIA on PFI
— ANI (@ANI) September 22, 2022
(file pic) pic.twitter.com/rEuspoPaqX
पीएफआई (PFI) और उससे जुड़े लोगों की प्रशिक्षण गतिविधियों, टेरर फंडिंग (Terror funding) और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। वही दिल्ली पीएफआई अध्यक्ष परवेज ( PFI President Parvez Ahmed) को भी एनआईए (NIA) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने सुबह करीब साढ़े तीन बजे यह कार्रवाई की है। जांच एजेंसी परवेज के भाई को भी अपने साथ ले गई है।
साथ ही एक अन्य सदस्य को भी एनआईए ने हिरासत में लिया है। परवेज दिल्ली के ओखला में रहता हैं। वह लंबे समय से पीएफआई से जुड़ा हुआ हैं। जांच एजेंसी ने सबसे ज्यादा 22 लोगों को केरल से गिरफ्तार किया है। उसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20, आंध्र प्रदेश से 5, असम से 9, दिल्ली से 3, मध्य प्रदेश से 4, पुडुचेरी से 3, तमिलनाडु से 10, यूपी से 8 और राजस्थान से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा NIA द्वारा दर्ज़ एक मामले के सिलसिले में NIA ने हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा में PFI मुख्यालय को सील कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS