Amit Shah Karnataka Visit: कर्नाटक में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- ध्रुवीकरण की राजनीति और वोट बैंक के लालच में...

Amit Shah Karnataka Visit: कर्नाटक में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- ध्रुवीकरण की राजनीति और वोट बैंक के लालच में...
X
Amit Shah Karnataka Visit: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह आज रविवार यानी 26 मार्च कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान गृह मंत्री ने गोराटा में एक शहीद स्मारक का उद्घाटन किया।

Amit Shah Karnataka Visit: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह आज रविवार यानी 26 मार्च कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान गृह मंत्री ने गोराटा में एक शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। इसके साथ शाह यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस गोराटा गांव में सिर्फ ढाई फीट ऊंचा तिरंगा लहराने के लिए सैकड़ों लोगों को क्रूर निजाम की सेना ने मौत के घाट उतार दिया था। बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में ही होने हैं, इसको लेकर ही बीजेपी समेत तमाम पार्टियों के नेता कर्नाटक की जनता का दिल जीतने के लिए जमकर रैलियां कर रहे हैं।

इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को गोराटा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ध्रुवीकरण की राजनीति और वोट बैंक के लालच में आजादी और हैदराबाद मुक्ति के लिए खुद को बलिदान करने वाले लोगों को कभी याद नहीं किया। अमित शाह ने कहा कि मुझे गर्व हो रहा है कि उसी धरती पर हम 103 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया जा रहा है, जो किसी से नहीं छिप सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो हैदराबाद को कभी आजादी नहीं मिलती।

वहीं, इससे पहले कल यानी 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। दरअसल, पीएम मोदी कर्नाटक के दावणगेरे में रोड शो कर रहे थे, इस दौरान एक अनजान शख्स उनके काफिले के नजदीक पहुंच गया। हालांकि, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और पीएम के सिक्योरिटी गार्ड्स अलर्ट हो गए और मुस्तैदी से युवक को दबोच लिया था।

बता दें कि कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते ही बीजेपी ने शनिवार यानी 25 मार्च को दावणगेरे में विजय संकल्प यात्रा शुरू की। इस अभियान के तहत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दावणगेरे में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने दावणगेरे में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा था। पीएम ने कहा था कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ पार्टियों ने भाषाओं पर खेल खेला है।

Tags

Next Story