सहारा से 45 दिन में मिलेंगे 10 हजार रुपए, निवेशकों को 5 हजार करोड़ लौटाने की प्रक्रिया शुरू

Sahara Refund Portal: सहारा (Sahara) में फंस चुके निवेशकों का पैसा 45 दिनों में लौटाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार (Central government) ने मंगलवार को पोर्टल शुरू कर दिया है। सहकारिता मंत्री अमित शाह (Cooperation Minister Amit Shah) ने यहां एक कार्यक्रम में सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) की शुरुआत की। पहले फेज में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपए तक का ही रिफंड (Refund) मिलेगा।
इस पोर्टल के जरिए सहारा समूह (Sahara Group) की सहकारी समितियों के पास जमा करोड़ों लोगों की मेहनत की कमाई को लगभग 45 दिन में लौटाने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। केंद्र सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि सहारा की इन सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने में पैसे लौट दिए जाएंगे। सरकार ने यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के उस आदेश के बाद की थी। जिसमें कहा गया था कि सहारा सेबी रिफंड (Sahara Sebi Refund) खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (Central Registrar of Cooperative Societies) को हस्तांतरित किया जाएगा।
फिर की जाएगी अपील
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने इस पोर्टल के उद्घाटन में कहा कि निवेशकों को पांच हजार करोड़ रुपये लौटाने की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से शुरू हो रही है। यह सहारा समूह के जमाकर्ताओं के पैसे लौटाने की शुरुआत है। 5,000 करोड़ लौटाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उच्चतम न्यायालय से निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए अपील की जाएगी।
एक करोड़ निवेशकों को होगा फायदा
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस पोर्टल से शुरुआती दौर में करीब एक करोड़ निवेशकों को फायदा होगा। रिफंड प्रक्रिया शुरू होने से छोटे निवेशकों का भरोसा जीतने में मदद मिलेगी। उन्होंने सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि अब उनका धन कोई नहीं रोक सकता है और पोर्टल पर पंजीकरण कराने के 45 दिन में रिफंड मिल जाएगा।
Also Read: Sahara में फसा पैसा मिलेगा वापस, कल शाह करेंगे रिफंड पोर्टल लॉन्च, जानें क्या है 14 साल पुराना मामला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS