जम्मू-कश्मीर दौरे पर अमित शाह, आतंकियों के खात्मे का बनाया ये प्लान, मृतकों के परिवार से की बात

Jammu-Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) दौरे पर हैं, जहां उन्होंने राजौरी (Rajouri) में हुई आतंकी (Terrorist) घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ बातचीत की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के घाटी में सुरक्षा को बैठक भी की। गृहमंत्री अमित शाह ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर में मुस्तैदी से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आतंक को खत्म करने के लिए कई पहलुओं पर चर्चा की गई है। अमित शाह ने कहा कि राजौरी घटना की जांच एनआईए कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जनवरी के पहले हफ्ते में हुई दोनों आतंकी घटनाओं की जांच एनआईए को सौंपी है। हमले के बाद से एनआईए और जम्मू पुलिस दोनों मिलकर जांच कर रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजौरी के पीड़ितों से मेरी बातचीत हुई है। तीन महीने के अंदर कश्मीर के हर क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने जम्मू के नागरिकों भरोसा दिलाते हुए कहा कि आतंकियों की मंशा जो भी हो, लेकिन हमारी एजेंसियां मुस्तैद होकर आपकी सुरक्षा करेंगीं।
गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्मू - कश्मीर में पिछले डेढ़ साल में जितनी भी घटनाएं हुई हैं उन्हें भी सामने रखते हुए जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजौरी हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों से फोन पर बात की है। मैं उनसे मुलाकात के लिए खुद वहां जाने वाला था, लेकिन खराब मौसम के चलते वहां पहुंच नहीं पाया। मैंने उनकी बातों को सुना है और उपराज्यपाल मनोज जी से भी बात की है। जान गंवाने वालों का हौसला देश के लिए उदाहरण है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS