SPG बिल लोकसभा में पास, अमित शाह बोले- सभी की सुरक्षा वापस ली गई, लेकिन एक परिवार की चिंता क्यों

संसद सत्र के दौरान लोकसभा में एसपीजी बिल को पास कर दिया गया है। बिल पर चर्चा के गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। एसपीजी पर बोलते हुए शाह ने कहा कि एक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि सरकार को गांधी परिवार की सुरक्षा के बारे में चिंतित नहीं है और उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है। खतरे के आकलन के आधार पर उनकी सुरक्षा वापस नहीं ली गई है, बल्कि उसमें बदला किया गया है।
Lok Sabha passes the Special Protection Group (Amendment) Bill, 2019. Congress MPs had walked out of the house in protest
— ANI (@ANI) November 27, 2019
एसपीजी बिल पर चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुझे रिकॉर्ड पर यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि बिल में पहले जो बदलाव किए गए थे, वे एकल परिवार को ध्यान में रखते हुए किए गए थे। यह पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहली बार बदला गया है।
Home Minister: Chandra Shekhar ji ki suraksha le li gayi koi Congress karyakarta kuchh nahi bola, Narasimha Rao ki suraksha chali gayi kisi ne chinta nahi vyakt kari. IK Gujral ki suraksha threat assessment ke baad li gayi. Chinta kis ki hai,desh ke netritva ki ya ek parivaar ki? https://t.co/KrQJ7Ax3Ro
— ANI (@ANI) November 27, 2019
वहीं चन्द्रशेखर की सुरक्षा ले ली कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता और नेता तक नहीं बोला। नरसिम्हा राव की सुरक्षा की चिंता किसी को नहीं है, एक गुजराल की सुरक्षा धमकी के बाद बदली गई। चिंता किसकी है, देश के नेतृत्व की या फिर एक परिवार की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS