'पुलिस स्मृति दिवस' पर अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, पत्थर फेंकने वाले युवा अब...

पुलिस स्मृति दिवस पर अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, पत्थर फेंकने वाले युवा अब...
X
'पुलिस स्मृति दिवस' (Police Memorial Day) के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

'पुलिस स्मृति दिवस' (Police Memorial Day) के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (National Police Memorial) पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि आज हमारा देश हर दिशा में तरक्की करता नजर आ रहा है।

देश भर से पुलिस बल और सीएपीएफ (CAPF) के 35,000 से अधिक जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। अमित शाह ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में सकारात्मक बदलाव आया है। इससे पहले पूर्वोत्तर, कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाकों में बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। पहले सशस्त्र बलों (Armed Forces) को विशेष अधिकार दिए जाते थे, अब युवाओं को उनकी प्रगति के लिए विशेष अधिकार दिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि जो युवा पहले पत्थरबाजी में शामिल थे, वे अब सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं (Various Development Projects) में शामिल हो गए हैं। पीएम मोदी के विजन के तहत देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए गए हैं। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी लखनऊ में पुलिस लाइन पहुंचकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान हमारे पुलिसकर्मियों ने अपराधियों को नियंत्रित करने, कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और महिलाओं की रक्षा करने, अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी दिन-रात अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है। बता दें देश में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भारत अपना 62वां पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day) मना रहा है।

पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात बहादुर सीआरपीएफ जवानों (CRPF Jawans) के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया था। लेकिन हमारे सैनिकों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया और शहीद हो गए। इस हमले में हमारे 10 सीआरपीएफ के रण बांकुरो ने सर्वोच्च बलिदान बांकुरो दिया था। उनकी याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

Tags

Next Story