Manipur Violence: इंफाल में शाह की बड़ी घोषणा, बोले- हिंसा की जांच न्यायिक आयोग करेगा

Manipur Violence: इंफाल में शाह की बड़ी घोषणा, बोले- हिंसा की जांच न्यायिक आयोग करेगा
X
Manipur Violence: मणिपुर (Manipur) में छिड़े जातीय संघर्ष के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज मणिपुर के इंफाल (Imphal) में कहा कि इस हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा और इससे जुड़े 6 मामलों की जांच सीबीआई करेगी।

मणिपुर (Manipur) में छिड़े जातीय संघर्ष के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज मणिपुर के इंफाल (Imphal) में प्रेस कांफ्रेस कर कई अहम घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग (Judicial Commission) का गठन किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता हाई कोर्ट (High Court) के एक रिटायर जज करेंगे। यह जांच भारत सरकार की तरफ से कराई जाएगी। शाह ने कहा कि हिंसा से जुड़े छह मामलों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के द्वारा की जाएगी।

शाह ने कांफ्रेस में की ये अहम घोषणाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इंफाल की प्रेस कांफ्रेस में कहा कि 29 अप्रैल को हाई कोर्ट (Manipur Violence) के एक जल्दबाजी के निर्णय की वजह से यहां पर दो गुटों में जातीय हिंसा की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार (Manipur Government) इस हिंसा में मारे गए लोगों को लाख रुपये का मुआवजा देगी। वहीं, केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से भी इतनी ही राशि राहत के रूप में प्रदान की जाएगी। भारत सरकार मणिपुर राज्य की अध्यक्षता में शांति समिति का गठन भी करेगी। इसमें उद्योगपति, खिलाड़ी, चुने हुए प्रतिनिधि और नागरिक समाज के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे। मणिपुर में हुई जातीय हिंसा की जांच के लिए कई एजेंसिया कार्य कर रही हैं। हालांकि, इस घटना से जुड़े 6 मामलों की जांच सीबीआई की टीम के द्वारा की जाएगी। शाह बोले कि मणिपुर में खाद्य सामग्री की भी कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

अमित शाह ने संवेदना व्यक्त की

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 1 महीने में मणिपुर (Manipur) में कुछ हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। मेरी उन सभी परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं, जिन्होंने इस हिंसा की वजह से अपने परिजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 3 दिनों में इंफाल, मोरेह और चुराचांदपुर सहित मणिपुर के कई इलाकों का दौरा किया है और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कई अधिकारियों के साथ बैठकें भी की है। साथ ही, मैतई और कुकी समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की है। अमित शाह के द्वारा बैठक मे मुआवजे का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। यहां जानें विस्तार से...

Also Read: Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, BJP विधायक के ऑफिस में तोड़फोड़

शाह ने कांफ्रेस के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में हिंसा के पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए मणिपुर को 20 डॉक्टरों (Doctors) सहित चिकित्सा विशेषज्ञों की 8 टीमें दी गई हैं। पांच टीमें यहां पर पहुंच चुकी हैं और अन्य थोड़े ही समय में पहुंच जाएंगी। शिक्षा को लेकर भी उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा अधिकारी भी दौरा करेंगे और छात्रों की शिक्षा (Education) से जुड़ी परेशानी का समाधान निकालेंगे। सभी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी और परीक्षा भी योजना के अनुसार ही कराई जाएगी।

Tags

Next Story