Cyclone Tauktae : 170 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा तूफान 'तौकाते', अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, जानिये एक्शन प्लान

Cyclone Tauktae : 170 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा तूफान तौकाते, अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, जानिये एक्शन प्लान
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह की इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, दमन-द्वीप और दादर-नगर हवेली के प्रशासक मौजूद हैं।

अरब सागर से आगे बढ़े तौकाते तूफान (Cyclone Tauktae) ने केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) के साथ ही गोवा (Goa) के तटीय क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया है। तौकाते तूफान 150 से 170 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए है ताकि जानमाल का कम से कम नुकसान हो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज उन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों की उच्च स्तरीय बैठक ले रहे हैं, जहां इस चक्रवाती तूफान से सर्वाधिक नुकसान हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह की इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री, दमन-द्वीप और दादर-नगर हवेली के प्रशासक मौजूद हैं। बैठक में तौकाते तूफान से होने वाली तबाही से निपटने और रोकने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बीते शनिवार की शाम उच्च स्तरीय बैठक लेकर तौकाते तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सभी लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए हर मानक सुनिश्चित किया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें।

मौसम विभाग के मुताबिक तौकाते तूफान अगले 24 घंटे में अपने पूरे उफान पर होगा। इसका असर तीन दिन देखने को मिलेगा। यह 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर रुख करेगा।

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुसार, तौकाते तूफान के चलते पिछले 24 घंटों में तीन तटीय जिलों समेत नौ जिलों में भारी से भारी बारिश हो रही है। राज्य में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं।

वहीं केरल की बात करें तो पिछले 48 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है। यहां कई मकानों ने जलसमाधि ले ली है, वहीं बिजली के खंभे और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। आईएमडी के चक्रवाती प्रभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद केरल के साथ ही कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात में भी एनडीआरएफ की 50 से ज्यादा टीमों को तैनात किया गया है। तौकाते की वजह से राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है।

Tags

Next Story