अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जानें आतंकियों के लिए क्या कहा

केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और आतंकवादियों (Terroeist) के खिलाफ सक्रिय अभियानों और उन्हें सुरक्षित पनाहगाह या वित्तीय सहायता (Financial Assistance) से वंचित करने पर ज़ोर दिया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बॉर्डर पार से शून्य घुसपैठ सुनिश्चित करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर के विजन को हासिल करने के लिए आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया जाना चाहिए।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है।
2018 में 417 आतंकी घटनाओं में हुई जबाकि, 2021 में 229 तक की कमी दर्ज की गई है। सुरक्षा बलों के जवानों की संख्या को 91 से घटाकर 2021 में 42 करने की सराहना की। शाह ने आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय अभियानों और उन्हें सुरक्षित पनाहगाह या वित्तीय सहायता से वंचित करने पर जोर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS