गृहमंत्री अमित शाह का दावा 68 लाख कॉल नागरिकता कानून के समर्थन में आई

भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली में कहा हमने जो CAA के समर्थन के लिए मिस्ड कॉल नंबर की घोषणा की थी, अभी तक उस पर 68 लाख मिस्ड कॉल आ चुकी है। अमित शाह ने दावा किया है कि 52 लाख 72 हजार तो वेरिफाइड नंबर से मिस्ड कॉल आए हैं। इससे पहले बीजेपी ने एक नंबर को जारी किया था और नागरिकता कानून के समर्थन करने वालों से उस नंबर पर मिस्ड कॉल करने को कहा था।
नागरिकता संशोधन कानून जबसे पास हुआ है तब से देश भर में कई जगह इसके विरोध में प्रदर्शन हुए हैं। कई जगह प्रदर्शन ने हिंसा का रूप भी ले लिया था। इस कानून को लेकर लोग बटे हुए नजर आ रहे हैं। वहीँ बीजेपी ने डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की है जिसके तहत बीजेपी लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रही है।
BJP President Amit Shah: 52,72,000 missed calls have been received on special number in support of #CitizenshipAmendmentAct from verifiable phone numbers, total 68 lakh calls have been received (file pic) pic.twitter.com/bFbYKwKsKu
— ANI (@ANI) January 6, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS