Telangana Elections: तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो इस जाति का होगा सीएम, गृह मंत्री ने किया ऐलान

Telangana Elections: तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो इस जाति का होगा सीएम, गृह मंत्री ने किया ऐलान
X
Telangana Elections: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस ली हैं। सभी दल जोड़ के तोड़ प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने आज तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम चेहरे को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।

Telangana Elections: अगले महीने तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसको लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। तेलंगाना में मुकाबला सत्तारूढ़ दल बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया और सीएम के चेहरे को लेकर मंच से बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सत्ता में वापसी होती है तो राज्य का अगला सीएम पिछड़ी जाति से होगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस और BRS पर जमकर बरसे शाह

अमित शाह ने कहा तेलंगाना का कल्याण बीआरएस और कांग्रेस दोनों ही पार्टी नहीं कर सकती हैं। अगर प्रदेश का कल्याण कोई पार्टी कर सकती है तो वो है पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीब का कल्याण करना है और KCR व कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है। गृह मंत्री ने कहा परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं। गृह मंत्री ने कहा तेलंगाना को सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही आगे बढ़ा सकती है।

'कांग्रेस और बीआरएस वंशवादी पार्टी': गृह मंत्री

गृह मंत्री शाह ने कहा कि केसीआर केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। दोनों पार्टियां, (कांग्रेस और बीआरएस) वंशवादी पार्टियां हैं। इसलिए वे कभी भी तेलंगाना के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ये पार्टियां तेलंगाना का विकास नहीं कर सकतीं। केवल भाजपा ही राज्य के लिए काम कर सकती है।

प्रदेश में कब होगा चुनाव

बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।

ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas War: हमास के समर्थन में उतरा तालिबान, बोला- मुस्लिमों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं

Tags

Next Story