अमित शाह बोले- UPA के शासन में CBI ने फर्जी एनकाउंटर केस में मुझ पर डाला दबाव, कहा- मोदी का नाम ले लो, नहीं तो...

विपक्षी पार्टियों के द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उनपर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में मेरे खिलाफ फर्जी केस लगाकर नरेंद्र मोदी का नाम देने के लिए दबाव डलवाते थे। उन्होंने उस पूरी घटना पर विस्तार से प्रकाश डाला है।
एक टीवी कार्यक्रम में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी कार्यक्रम में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का गलत उपयोग किस प्रकार किया जाता है, मैं आपको बताता हूं, इसका शिकार मैं खुद भी बन चुका हूं। गुजरात में एक एनकाउंटर हुआ था और तब उस वक्त में गुजरात का गृह मंत्री था। मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया और सीबीआई ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद मुझसे सवाल जवाब किए और साथ ही उनके सवालों में 90 प्रतिशत यही था कि तुम मोदी का नाम ले लो, हम तुम्हें रिहा कर देंगे। इसके बावजूद भी हमने ना तो संसद का कामकाज रोका और ना ही काले कपड़े पहने। मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।
राहुल गांधी पर अमित शाह बोले
कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर अमित शाह ने कहा कि ऊपरी अदालत में जाने के बजाय, राहुल गांधी इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी किस्मत के लिए लिए मोदी को दोष दे रहे हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि राहुल गांधी को पीएम को दोष देने के बजाय अपना केस लड़ने के लिए ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए।
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बोलते हुए कहा कि आप सरकार के दो मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं। केजरीवाल केंद्र सरकार को दोष देने की बजाय अदालत क्यों नहीं जाते हैं। ये एक कानूनी मामला है। अगर केजरीवाल का अदालत में विश्वास है और वे दोनों मंत्री निर्दोष हैं, तो अदालत उन्हें रिहा कर देगी।
कर्नाटक के चुनाव और लोकसभा चुनाव पर भी दिया जवाब
आगामी मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि वहां पर भाजपा की सरकार आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लेगी और सरकार भी बनाएगी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 पर बोलते हुए कहा कि इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव से अधिक सीटों पर भाजपा बाजी मारेगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS