उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों का अमित शाह ने किया हवाई दौरा, हालात को लेकर पेश की रिपोर्ट

उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश (heavy rains) के बाद बढ़ा और भूस्खलन (Flood and Landslides) की वजह के कई इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और गुरुवार को अमित शाह (Amit Shah) ने बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और साथ ही राज्य के हालतों को लेकर एक रिपोर्ट भी पेश की। अब तक मारने वालों की संख्या 64 पहुंच गई है। अभी भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए कहा कि बारिश से प्रभावित उत्तराखंड में मरने वालों की संख्या 64 पहुंच गई है। अब तक 11 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर है। प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शाह ने कहा कि राज्य में अब तक किसी पर्यटक के हताहत होने की खबर नहीं है। राज्य में फिर से चार धाम यात्रा को शुरु कर दिया गया है।
गृह मंत्री ने कहा कि मैंने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को लेकर राज्य और केंद्र के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। समय पर बारिश की चेतावनी की वजह नुकसान की सीमा को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अब तक 3,500 से अधिक लोगों को बचाया गया है और 16,000 से अधिक एहतियाती लोगों को निकाला गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में 3500 लोगों को बचाया गया और 16,000 से अधिक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। 17 एनडीआरएफ की टीमें, 7 राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, पीएसी की 15 कंपनियां और बचाव अभियान के लिए 5 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। उन्होंने कहा कि नैनीताल, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में सड़कों को साफ कर दिया गया है। बिजली स्टेशन भी जल्द ही परिचालन शुरू कर देंगे। 80 फीसदी इलाकों में मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हुआ है। कई संपत्तियों को नुकसान हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS