Amit Shah in Punjab: गुरदासपुर में भगवंत मान पर बरसे शाह, बोले- Mann पंजाब के CM या केजरीवाल के पायलट

Amit Shah in Punjab: भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब (Punjab) में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) का शंखनाद भी कर दिया है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरदासपुर (Gurdaspur) में रैली करने पहुंचे हैं। शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार (Mann Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक बात समझ में नहीं आती है कि भगवंत मान पंजाब के सीएम या अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पायलट हैं। दिल्ली के सीएम का कहीं पर भी दौरा होता है, तो वह अपना हेलीकॉप्टर लेकर पहुंच जाते हैं।
शाह बोले-कानून व्यवस्था चरमराई
अमित शाह ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम मान के पास अरविंद केजरीवाल के लिए समय है, लेकिन पंजाब के लोगों के लिए नहीं है। पंजाब (Punjab) की जनता उनके शासन में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। राज्य में कानून व्यवस्था (Law And Order) का बहुत बुरा हाल है। साथ ही, शाह ने कहा कि पंजाब के लोग इसके लिए आप सरकार (AAP Government) को सबक सिखाएंगे।
#WATCH | Gurdaspur: Union Home Minister Amit Shah takes jibe on AAP government in Punjab, says, "Bhagwant Mann has time for Arvind Kejriwal but not for the people of Punjab. People of Punjab are feeling insecure. Law and order have degraded in the state. The people (of Punjab)… pic.twitter.com/1fv9K16jzp
— ANI (@ANI) June 18, 2023
Also Read: Amit Shah ने अमरनाथ यात्रा को लेकर बुलाई थी हाई लेवल मीटिंग
अमित शाह ने कहा कि 1984 में जो नरसंहार कांग्रेस (Congress) सरकार के नेतृत्व में हुआ था, उसमें हजारों बेगुनाह सिख भाई-बहनों की हत्या कर दी गई थी। 1984 से लेकर 2014 तक दोषियों पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया था। हालांकि, केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद दोषियों को जेल भेजा गया है।
साथ ही, शाह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तारीफ करते हुए कहा कि ये 9 साल एक प्रकार से देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षर से लिखे जाने वाले 9 साल हैं। आज दुनिया में भारत की विकास के इंजन के रूप में होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 9 साल में गरीब कल्याण के माध्यम से 60 करोड़ गरीब लोगों को एक आशा भरा जीवन देने का कार्य किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS