अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर, उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अमित शाह मौलाना आजाद स्टेडियम (Maulana Azad Stadium) में सीआरपीएफ (CRPF) स्थापना दिवस परेड को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police), सीएपीएफ (CAPF), खुफिया एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे इस दौरान सुरक्षा स्थिति की उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अपनी यात्रा के दौरान राजभवन में रहेंगे। वह शनिवार को मौलाना आजाद स्टेडियम में सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड को संबोधित करेंगे। शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला, सीएपीएफ के डीजी और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों और एमओएस जितेंद्र सिंह के आने की उम्मीद है। गृह मंत्री हाल ही में तीन पंचायत सदस्यों और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS