Tamil Nadu Assembly Election 2021: ओवैसी ने मिलाया शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन से हाथ, गठबंधन के साथ 3 सीट पर लड़ेंगे चुनाव

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election 2021) में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन की पार्टी ने गठबंधन किया है। गठबंधन के साथ दोनों पार्टियां चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतरेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एएमएमके नेता टीटीवी दिनकरन ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की घोषणा की और तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तीन सीटों का ऐलान किया। ये तीनों सीटें वानीयंबादी, कृष्णगिरि और शंकरपुरम की हैं।
6 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले एएमएमके के साथ एआईएमआईएम तमिलनाडु की 234 सीटों में से तीन पर चुनाव लड़ने जा रही है। साल 2016 में एआईएमआईएम ने राज्य के पार्टी प्रमुख वेकेल अहमद को वानीयंबदी से मैदान में उतारा था और जो 10 हजार से अधिक मतों के साथ लगभग 6 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था। यहां से वो जीते थे। इस बार एआईएमआईएम की तमिलनाडु इकाई ने औवैसी को 20 सीटों की सूची दी थी।
तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा और परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के साथ ही कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र की 39 सीटों के लिए भी चुनाव होगा।
ये है तमिलनाडु विधानसभा के चुनावी कार्यक्रम की लिस्ट
अधिसूचना जारी- 12 मार्च
नामांकन की अंतिम तारीख - 19 मार्च
नामांकन की जांच - 20 मार्च
नाम वापसी की अंतिम तारीख - 22 मार्च
मतदान की तारीख - 6 अप्रैल
परिणाम - 2 मई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS