Maharashtra Politics: मंत्री बनते ही अजित खेमे में सेंध, जानें शरद पवार और Ajit Pawar के साथ कितने MLA

Maharashtra Politics: मंत्री बनते ही अजित खेमे में सेंध, जानें शरद पवार और Ajit Pawar के साथ कितने MLA
X
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में भी नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। इसी बीच आज उनके खेमें में सेंध लगती हुई नजर आ रही है। एक सांसद और दो विधायकों ने यू-टर्न लेते हुए शरद पवार का समर्थन किया है। पढ़ें दोनों दिग्गज नेताओं को कितने विधायकों ने अपना समर्थन दिया है।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में रविवार को शुरू हुआ सियासी ड्रामा आज भी जारी है। अजित पवार (Ajit Pawar) को डिप्टी सीएम की शपथ लिए हुए अभी 24 घंटे का ही समय हुआ है, लेकिन अभी से उनके खेमे में सेंध लगती हुई नजर आ रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद अमोल कोल्हे (Amol Kolhe) ने सोमवार को यू-टर्न लेते हुए शरद पवार (Sharad Pawar) का रुख किया है। कोल्हे बीते रविवार को महाराष्ट्र के राजभवन में हुए शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) समारोह में भी दिखाई दिए थे। इसी के साथ ही दो विधायकों ने भी अजित पवार से किनारा कर लिया है। इनके नाम हैं, मोहिते पाटिल और मरकंद पाटिल।

सांसद ने ट्वीट कर दी जानकारी

अमोल कोल्हे (Amol Kolhe) महाराष्ट्र के शिरूर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद (MP) हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब दिल और दिमाग में जंग हो रही होती है, तो हमेशा दिल की सुननी चाहिए। उन्होंने लिखा कि शायद दिमाग कभी-कभी नैतिकता भूल जाता है, लेकिन दिल कभी नहीं भूलता है। इस ट्वीट को उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार, सुप्रिया सुले और जंयत पाटिल को भी टैग किया है। अमोल कोल्हे ने शरद पवार के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की है।

कितने विधायकों ने जताया अजित पवार के साथ समर्थन

जिन विधायकों ने अजित पवार के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है, उनमें सुनील टिंगरे, अतुल बेंके, सुनील शेलके, सरोज अहिरे, अशोक पवार, किरण लाहमाते, इंद्रनील नाइक, नरहरि जिरवाल, संग्राम जगताप, नीलेश लंके, शेखर निकम, दीपक चव्हाण, दत्ता भरणे, माणिकराव कोकाटे, अन्ना बंसोडे, दिलीप वाल्से पाटिल, धनंजय मुंडे, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, संजय बनसोडे, धर्मरावबाबा अत्राम, हसन मुशरिफ़, अनिल पाटिल शामिल हैं।

Also Read: Politics: विपक्षी एकता पर परिवारवाद हावी, पढ़िये Maharashtra के बाद किन पार्टियों में होगी टूट

शरद पवार के लिए जताया समर्थन

जिन विधायकों ने एनसीपी चीफ शरद पवार को अपना साथ दिया है, उनमें जयंत पाटिल, जीतेंद्र आव्हाड, अनिल देशमुख, प्राजक्त तनपुरे, रोहित पवार, मानसिंह नाइक, मकरंद पाटिल, नवाब मलिक, दौलत दरोदा, संदीप क्षीरसागर, सुनील भुसारा, चेतन तुपे, सुमनताई पाटिल, बालासाहेब पाटिल शामिल हैं। साथ ही, बता दें कि कुछ अन्य विधायक ऐसे भी हैं, जो अभी असमंजस की स्थिति में हैं।

Tags

Next Story