अमेरिका में कोरोना के एक दिन में 80 हजार नए केस मिलने से हड़कंप, टूटे सभी रिकॉर्ड

अमेरिका में कोरोना के एक दिन में 80 हजार नए केस मिलने से हड़कंप, टूटे सभी रिकॉर्ड
X
अमेरिका में एक दिन में अबतक 80 हजार मामले सामने नहीं आये हैं। इसलिए यह आंकड़ा डरना वाला है। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर लौट आई है। जिससे लोगों के मन में एक बार फिर ख़ौफ़ पैदा हो गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस के एक दिन में 80 हजार से नए केस सामने आए हैं। जिस कारण हड़कंप मच गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में लगभग 80 हजार नए केस सामने आए। गुरुवार रात 8.30 बजे से शुक्रवार रात 8.30 बजे के बीच के आंकड़ों में अमेरिका में कोरोना वायरस के 79,963 के नए केस दर्ज किए गए। वहीं इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2.23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में एक दिन में अबतक 80 हजार मामले सामने नहीं आये हैं। इसलिए यह आंकड़ा डरना वाला है। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसी के साथ अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या करीब 8.5 मिलियन यानी 85 लाख हो गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस का दूसरा प्रकोप ऐसे समय में आया है, जब वहां 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4.17 करोड़ से ज्यादा हो गई है। जबकि इस महामारी से मारने वालों की संख्या 11.37 लाख के पार पहुंच गयी है।

Tags

Next Story