Amritpal Singh: अमृतपाल की गिरफ्तारी पर CM मान बोले- रातभर नहीं सो सका, पढ़िये वजह

Amritpal Singh: अमृतपाल की गिरफ्तारी पर CM मान बोले- रातभर नहीं सो सका, पढ़िये वजह
X
खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब के मोगा के रोड़ेवाल गुरूद्वारे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और साथ ही कहा कि किसी भी तरह की अफवाहें ना फैलाएं। अमृतपाल से जुड़ी तमाम अपड़ेट यहां पढ़िए...

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब (Punjab) की मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल सिंह अजनाला कांड (Ajnala Incident) के बाद से ही फरार चल रहा था। पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की कई दिनों से तलाश थी, जिसके बाद उसे पंजाब के मोगा (Moga) से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे में शरण ली हुई थी। इसकी जानकारी पुलिस को मिली, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अमृतपाल सिंह को पकड़ लिया। अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बयान साझा कर कहा कि गिरफ्तारी से पहले उसने नाटकीय ढंग से सरेंडर करने की कोशिश की थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार किया है। यहां पढ़िये अमृतपाल से जुड़ी तमाम बड़ी अपडे्टस...

Amritpal Singh Arrested Updates:

अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल लेकर पहुंची पुलिस

खालिसतानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने सुबह रोड़ेवाल गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया। वह यहां पर पहुचं चुका है। उससे जेल में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

पूरी रात सो नहीं पाए सीएम भगवंत मान

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लगभग 35 दिन से अमृतपाल सिंह फरार था। आज सुबह उसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि देश की शांति और कानून को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं। हम किसी के खिलाफ भी कोई राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई नहीं करते हैं।

कांग्रेस ने भी दी प्रतिक्रिया

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत विरोधी प्रचारक और आतंकवादियों का समर्थन करने वाले अमृपाल सिंह को किसने भागने में मदद की। इस बात की जानकारी भी सामने आनी चाहिए।

अमृपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद परिवार की प्रतिक्रिया

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी पर उनके परिवार ने कहा कि अमृतपाल सिंह को पहले ही उसे पहले ही गिरफ्तारी दे देनी चाहिए थी। हम कानूनी रूप से उसकी लड़ाई को लड़ेगे।

पंजाब पुलिस ने कहा कि सरेंडर की खबर अफवाह मात्र

अमृतपाल के सरेंडर की थ्योरी पर आईजी का कहना है कि उनके पास पुख्ता इनपुट थे और स्पेशल ऑपरेशन के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. मैं यह नहीं कह सकता कि अमृतपाल के बारे में किसने क्या कहा, लेकिन पंजाब पुलिस ने समुचित कार्रवाई के बाद अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस के विभिन्न विंग सहयोग से काम कर रहे थे। आखिरकार आज सुबह हमारा पूरा ऑपरेशन सफल हो गया

अमृतपाल के लिए डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षाबल तैनात

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद वारिस पंजाब दे के प्रमुख को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जारी है। डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर रविवार सुबह से ही भारी सुरक्षा तैनाती कर दी गई है। अमृतपाल सिंह के नौ साथी पहले से ही डिब्रूगढ़ की जेल में बंद है।

अमृपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद बोली पंजाब पुलिस

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बतायाक कि पंजाब पुलिस ने आज सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर गांव रोडे से अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे कहा कि अमृतसर पुलिस और पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग द्वारा एक संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया था। वह पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशनल इनपुट के आधार पर गांव रोड में मौजूद था। गुरूद्वारे की पवित्रता को बनाए रखने के लिए पुलिस ने उसके अंदर प्रवेश नहीं किया। अब इसके बाद उसे एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ की जेल में ले जाया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने कहा कि पंजाब में किसी को भी माहौल खराब नहीं करने देंगे।

पुलिस ने बताया कि असम की डिब्रूगढ़ जेल लेकर जा रहे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ की जेल में लेकर जाया जा रहा है। इससे पहले उसे बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन ले जाया गया, ताकि पंजाब में चैन और अमन कायम रह सके। साथ ही, उसे एयरक्राफ्ट के जरिए डिब्रूगढ़ की जेल में ले जाया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह की अफवाहें ना फैलाएं। अमृतपाल सिंह पर रासुका लगाया गया है। पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि पंजाब में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखें।

पिछले कई दिनों से था फरार

वारिस पंजाब दे का प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृपाल सिंह तकरीबन 18 मार्च से ही फरार चल रहा था। इसकी तलाश में पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन आज तड़के सुबह ही पंजाब की मोगा पुलिस ने रोड़ेवाल गुरूद्वारे से अमृतपाल सिंह को धर-दबोचा है। तकरीबन 36 दिनों के बाद अमृतपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

Tags

Next Story