Amritpal Singh: पंजाब के होशियारपुर में छिपा है भगोड़ा अमृतपाल, इलाके को किया सील, मीडिया की नो एंट्री

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। पंजाब के होशियारपुर जिले में अमृतपाल सिंह के छिपे होने की खबर मिली है। पंजाब पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि अमृतपाल होशियारपुर के एक गांव में छिपा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अमृतपाल के साथ उसके कई सहयोगी भी हैं। जानकारी मिलने के बाद से ही पंजाब पुलिस घर-घर जाकर अमृतपाल की तलाश कर रही है। हर घर की तलाशी ली जा रही है। इलाके में मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस द्वारा पीछा करने पर कुछ संदिग्ध लोग अपनी कार छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद पुलिस को शक हो गया कि कुछ तो गड़बड़ है। इसके बाद मंगलवार देर रात से ही मरनीयां गांव में और इसके आस-पास के इलाके में पुलिस ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर अमृतपाल और उसके सहयोगी कार से सफर कर रहे थे। पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने फगवाड़ा में उस कार का पीछा किया। पुलिस ने बताया कि वाहन में तीन या चार लोग सवार थे। ये लोग मरनीयां कलां में गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के निकट अपनी कार छोड़कर भाग गए। इसके बाद मंगलवार रात को इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान शुरू कर दिया।
दिल्ली की सड़क पर बेखौफ घूमता दिखा
इस बीच अमृतपाल सिंह को लेकर एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें वह दिल्ली की सड़क पर बेखौफ घूमता दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी वीडियो दिल्ली के मधु विहार का बताया जा रहा है। इस सीसीटीवी में अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के नजर आ रहा है। इसके साथ ही अमृतपाल ने पुलिस से बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा है और उसके लंबे-लंबे खुले बाल दिख रहे हैं। वहीं, इस संबंध में खुफिया एजेंसी को जांच में पता चला है कि अमृतपाल दिल्ली भी आया था और यह सीसीटीवी फुटेज मधु विहार इलाके का है। यह सीसीटीवी फुटेज 21 मार्च का है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS