Amritpal Singh: फिर पंजाब पहुंचा अमृतपाल सिंह, स्वर्ण मंदिर में एंट्री कर सरेंडर की फिराक, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Amritpal Singh: फिर पंजाब पहुंचा अमृतपाल सिंह, स्वर्ण मंदिर में एंट्री कर सरेंडर की फिराक, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
X
खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख स्वर्ण मंदिर में मीडिया के सामने सरेंडर करने की फिराक में है। अमृतपाल दरबार साहिब में प्रवेश कर श्री अकाल तख्त साहिब पर जाने का प्रयास कर सकता है।

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख स्वर्ण मंदिर में मीडिया के सामने सरेंडर करने की फिराक में है। पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर अंदेशा जताया है। जानकारी के अनुसार, अमृतपाल दरबार साहिब में प्रवेश कर श्री अकाल तख्त साहिब पर जाने का प्रयास कर सकता है। इसके बाद वो मीडिया और पब्लिक के बीच सरेंडर कर सकता है।

वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने अमृतपाल सिंह को लेकर मिले इस इनपुट को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस और जांच एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर है। पंजाब के होशियारपुर और उसके आसपास के इलाकों में अमृतपाल की तलाश में कल रात से ही सर्च ऑपरेशन जारी है।

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह के होशियारपुर के एक गांव में छिपे होने का इनपुट मिला है। पुलिस को जानकारी में ये भी पता चला है कि अमृतपाल सिंह से साथ उसके कुछ साथी भी हैं। इस इनपुट के बाद से ही पुलिस होशियारपुर और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस इलाके में घर-घर जाकर उसकी तलाश कर रही है।

बता दें पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने 18 मार्च से खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। उसके बाद से ही अमृतपाल अभी तक पंजाब पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। अमृतपाल सिंह 18 मार्च को जालंधर से पंजाब पुलिस की पकड़ से भाग निकला था। अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ पुलिस ने इस कार्रवाई में अभी तक अमृतपाल सिंह के कई साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story