Amritpal Singh पंजाब में कैद! सहयोगी पप्पलप्रीत ने गिरफ्तारी के बाद खोले कई राज, पुलिस हैरान

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कल सोमवार को अमृतपाल का खास साथी पप्पलप्रीत सिंह पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हत्थे चढ़ गया। उसे अमृतसर के कत्थूनंगल इलाके से अरेस्ट किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार पप्पलप्रीत को असम की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। इससे पूर्व पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पप्पलप्रीत ने पूछताछ में बताया कि अमृतपाल एक समय पर सरेंडर करना चाहता था, लेकिन बाद में उसने अपना इरादा बदल लिया। उसने बताया कि हम दोनों ने पंजाब और हरियाणा की बजाय यूपी में भी कई शहरों की यात्रा की। पुलिस से बचने के लिए वो कारों में या तो बसों में सफर करते थे। इसके बाद वो पंजाब आ गए। उसने बताया कि गिरफ्तारी से पहले वो अमृतपाल के संपर्क में था, लेकिन अब नहीं पता कि वो कहां है। हालांकि उसने इतना जरूर बताया कि अमृतपाल अभी भी पंजाब में ही हो सकता है।
तो एक हफ्ते पहले ही अमृतपाल सलाखों में होता
अगर पुलिस एक सप्ताह पहले ही पप्पलप्रीत का सुराग लगाकर उसे गिरफ्तार करती तो अमृतपाल भी सलाखों के पीछे होता। दरअसल, पप्पलप्रीत ने पूछताछ में बताया कि वो अमृतपाल के साथ हर कदम पर था। एक सप्ताह पहले ही दोनों ने अपनी राह अलग कर ली थी। उसने कहा कि अलग होने के बाद तय किया था कि संपर्क नहीं रखेंगे। ऐसे में उसके ताजा ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है।
#WATCH | Papalpreet Singh, a close aide of 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh, brought to Assam's Dibrugarh Central Jail
— ANI (@ANI) April 11, 2023
He was detained from Amritsar's Kathu Nangal area yesterday. pic.twitter.com/yNmbdtGrIA
पंजाब में चौकसी और बढ़ाई
पप्पलप्रीत के इस खुलासे के बाद पंजाब में अमृतपाल का सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में नेपाल तक जा चुकी है। हालांकि पप्पलप्रीत के इस खुलासे से उम्मीद है कि अमृतपाल की गिरफ्तारी पंजाब से हो सकती है। बहरहाल, आरोपी पप्पलप्रीत को असम की सेंट्रल जेल भेजा गया है। साथ ही, अमृतपाल के अन्य सहयोगियों को भी इसी जेल में रखा जा रहा है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS