Amritpal Singh पंजाब में कैद! सहयोगी पप्पलप्रीत ने गिरफ्तारी के बाद खोले कई राज, पुलिस हैरान

Amritpal Singh पंजाब में कैद! सहयोगी पप्पलप्रीत ने गिरफ्तारी के बाद खोले कई राज, पुलिस हैरान
X
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि अमृतपाल पंजाब में है, हालांकि उसने ताजा लोकेशन बताने से इनकार कर दिया है। पप्पलप्रीत के इस खुलासे पर पंजाब में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। पढ़िये पप्पलप्रीत के खुलासे...

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कल सोमवार को अमृतपाल का खास साथी पप्पलप्रीत सिंह पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हत्थे चढ़ गया। उसे अमृतसर के कत्थूनंगल इलाके से अरेस्ट किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार पप्पलप्रीत को असम की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। इससे पूर्व पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पप्पलप्रीत ने पूछताछ में बताया कि अमृतपाल एक समय पर सरेंडर करना चाहता था, लेकिन बाद में उसने अपना इरादा बदल लिया। उसने बताया कि हम दोनों ने पंजाब और हरियाणा की बजाय यूपी में भी कई शहरों की यात्रा की। पुलिस से बचने के लिए वो कारों में या तो बसों में सफर करते थे। इसके बाद वो पंजाब आ गए। उसने बताया कि गिरफ्तारी से पहले वो अमृतपाल के संपर्क में था, लेकिन अब नहीं पता कि वो कहां है। हालांकि उसने इतना जरूर बताया कि अमृतपाल अभी भी पंजाब में ही हो सकता है।

तो एक हफ्ते पहले ही अमृतपाल सलाखों में होता

अगर पुलिस एक सप्ताह पहले ही पप्पलप्रीत का सुराग लगाकर उसे गिरफ्तार करती तो अमृतपाल भी सलाखों के पीछे होता। दरअसल, पप्पलप्रीत ने पूछताछ में बताया कि वो अमृतपाल के साथ हर कदम पर था। एक सप्ताह पहले ही दोनों ने अपनी राह अलग कर ली थी। उसने कहा कि अलग होने के बाद तय किया था कि संपर्क नहीं रखेंगे। ऐसे में उसके ताजा ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है।

पंजाब में चौकसी और बढ़ाई

पप्पलप्रीत के इस खुलासे के बाद पंजाब में अमृतपाल का सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में नेपाल तक जा चुकी है। हालांकि पप्पलप्रीत के इस खुलासे से उम्मीद है कि अमृतपाल की गिरफ्तारी पंजाब से हो सकती है। बहरहाल, आरोपी पप्पलप्रीत को असम की सेंट्रल जेल भेजा गया है। साथ ही, अमृतपाल के अन्य सहयोगियों को भी इसी जेल में रखा जा रहा है।

Tags

Next Story