Amritpal Singh के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, पुलिस ने 114 लोगों को किया गिरफ्तार, क्या अमृतपाल करेगा सरेंडर

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भगोड़े अमृतपाल की खोज में पंजाब पुलिस सख्ती के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है। पूरे पंजाब में बीते दो दिनों से इंटरनेट सेवा बंद है। हालांकि अभी तक पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। उसकी तलाश अभी तक जारी है। पुलिस ने अब तक अमृतपाल के 114 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने भी पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया है। खबर आ रही है कि अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर शनिवार आधी रात पुलिस के समक्ष पेश हुए। दोनों अमृतपाल की मर्सिडीज कार में सरेंडर करने के लिए आए थे। पुलिस ने कार को भी कब्जे में से लिया है।
अमृतपाल जल्द ही कर सकता है सरेंडर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल अपने ड्राइवर और चाचा के साथ शनिवार को एक ही मर्सिडीज कार में भागा था। इसके बाद ड्राइवर और चाचा ने अब खुद को सरेंडर कर दिया है। चाचा हरजीत सिंह के पास से एस 32 बोर रिवॉल्वर और एक लाख रुपए बरामद किए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही अमृतपाल भी खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर सकता है। डीआईजी स्तर के एक अधिकारी लगातार अमृतपाल के सरेंडर के लिए उसके चाचा से नेगोशिएट कर रहे हैं। बीते दिन अमृतपाल के पिता ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अमृतपाल के एनकाउंटर की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस की कार्रवाई गलत है ऐसे में मेरे बेटे के साथ कुछ भी हो सकता है।
पंजाब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी
बता दें कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च से ही अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की हैं। इसके अलावा अमृतपाल का पाकिस्तान-आईएसआई के साथ भी लिंक सामने आया। इसके बाद से पंजाब में हाई अलर्ट जारी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS