Amritsar की दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार की मौत

Fire at factory in Amritsar: अमृतसर में गुरुवार रात एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। यह घटना शहर के मजीठा रोड की बताई जा रही है। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री में कुछ काम चल रहा था। इसी बीच अचानक आग लग गई। मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया। फिलहाल, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग लग सकती है। हालांकि, आग किस वजह से लगी। अभी तक अधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की है। एसएसपी ग्रामीण सतिंदर पाल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि नाग कलां गांव में एक दवा फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Fire broke out in a pharmaceutical factory in the Nag Kalan village.
— ANI (@ANI) October 6, 2023
A total of 4 people died in the fire: SSP Rural Satinder Pal Singh
(05.10) pic.twitter.com/DV47UOGWvs
ये भी पढ़ें- Sikkim Flood: सिक्किम में बाढ़ से अब तक 18 की मौत
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS